हरदोई, जून 25 -- संडीला। कोतवाली परिसर में आगामी मुहर्रम पर्व के मद्देनज़र शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक पीस कमेटी बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी संडीला संतोष कुमार सिंह ने की। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि मुहर्रम एक अहम पर्व है। जिसे शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस प्रशासन ने लोगों को आश्वस्त किया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र के धर्मगुरुओं, समाजसेवियों और संभ्रांत नागरिकों ने भाग लिया। बैठक के दौरान सभी उपस्थितजनों से पर्व को आपसी सौहार्द, भाईचारे और शांति के साथ मनाने की अपील की गई। कोतवाल विजय कुमार, इ...