हापुड़, जून 23 -- मोहर्रम माह में ताजिया जियारत बनाने की तैयारी जोरों पर शरू हो गई है। सिंभावली क्षेत्र में स्थित कस्बा बक्सर में निकलता है ताजिया जियारत का जुलूस ताजिया जियारत जुलूस गमगीन माहौल में निकलता है, जुलूस के दौरान मातम के साथ साथ ही दूरदराज से आने वाले खिलाड़ी भी तरह तरह के करतब दिखाकर लोगों का मन मोह लेते है। हुसैन कमेटी बक्सर के अध्यक्ष अफ़सार अंसारी ने बताया कि उनके पुरखों के जमाने से मोहर्रम माह में ताजिया जुलूस निकालते आ रहे है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि मुहर्रम माह इस्लाम धर्म में एक महत्वपूर्ण महीना है, जो इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद में मनाया जाता है। यह शोक और मातम का महीना होता है, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हैं और उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि भी अर्पित करते हैं। मुहर...