मुजफ्फर नगर, जुलाई 4 -- डीएम उमेश मिश्रा ने पुलिस अधिकारी और नगर पालिका ईओ के साथ मोहर्रम मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें करीब एक से डेढ किलोमीटर तक मोहर्रम मार्ग पर होई स्ट्रीट लाइट जलती हुई नहीं मिली। इस बीच अधिकारियों के साथ टोर्च से मोहर्रम मार्ग का निरीक्षण किया गया। इस मामले में ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने कार्रवाई करते हुए मार्ग प्रकाश प्रभारी एवं जेई जितेन्द्र कुमार और लिपिक संदीप यादव के वेतन पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है। नगर पालिका ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने करीब 15 दिन पूर्व मार्ग प्रकाश प्रभारी एवं जेई जितेन्द्र कुमार को कांवड मार्ग और मोहर्रम मार्ग पर खराब पडी स्ट्रीट लाइटों को सहीं कराने के निर्देश दिए थे। इस दौरान जितेन्द्र कुमार के द्वारा कडी लापरवाही बरती गई है। शुक्रवार की रात्रि में डीएम उमेश मिश्रा, एडीएम प्रशासन स...