अयोध्या, जुलाई 4 -- अयोध्या, संवाददाता। हजरत इमाम हुसैन सहित कर्बला के 72 शहीदों की याद में मनाये जा रहे मोहर्रम में मजलिसों का सिलसिला जारी है। शहर से गांव तक सैकड़ों अजाखानों में मजलिसें हो रही है जिसमें शहीदाने कर्बला की शहादत बयान करने के साथ कुरान और पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की हदीसें पेश की जा रही हैं। इसी के साथ अलम के जुलूस निकालकर शहीदों का गम मनाया जा रहा है। वहीं गरीबुल वतन हजरत इमाम हुसैन का गम मनाने के लिए लोग विदेशों से अपने वेतन मोहर्रम करने आ रहे हैं। कोई सऊदी अरब से तो कोई दुबई और अमेरिका से अपने घर मोहर्रम करने आया है। हर कोई काले कपड़ों को पहनकर मजलिसों में शरीक हो रहा है। शहर के राठहवेली, इमामबाड़ा, खुर्दमहल, हसनू कटरा, साहबगंज, मोती मस्जिद, वजीरगंज आदि मोहल्लों में हर घर में फर्श-ए-अजाए हुसैन बिछाकर कर्बला के...