जहानाबाद, जून 28 -- ताजिया जुलूस के लिए दो जुलाई तक संबंधित थाना से लाइसेंस प्राप्त कर लें अनुमंडल स्तर पर समिति सदस्यों के साथ हुई बैठक जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। आगामी मोहर्रम के अवसर पर जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने एवं विधि-व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर व घोषी), टाउन थाना अध्यक्ष सहित प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा जिले के सभी प्रखंडों के मुस्लिम समुदाय एवं ताजिया जुलूस समिति के सदस्यों के साथ आवश्यक बैठकें आयोजित की गईं। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा यह निर्देश दिया गया कि मोहर्रम के अवसर पर निकलने वाले सभी ताजिया जुलूसों के आयोजक दो जुलाई तक अपने-अपने संबंधित थाना से अनिवार्य रूप से विधिवत लाइसेंस प्राप्त कर लें। बिना अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) के किसी भी प्रकार के जुलूस की अनुम...