कुशीनगर, जुलाई 6 -- मोहर्रम पर यूपी के कुशीनगर में माहौल बिगड़ते-बिगड़ते बचा। पहले मंदिर के सामने धार्मिक झंडा लगा फिर डीजे को लेकर भिडंत हो गई। पहला मामला खड्डा थाना क्षेत्र का है। जहां शिव मंदिर के सामने किसी ने गुलहरिया रेगुलेटर पर धार्मिक झंडा लगाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। वहीं, दूसरा मामला रामकोला थाना क्षेत्र का है। जहां टेकुआटार बाजार में मोहर्रम जुलूस के दौरान दो पक्षों में जमकर हाथापाई हो गई। हालांकि सूचना मिलने पर दोनों स्थानों पर पुलिस पहुंची और हालात को संभाला। सोशल मीडिया पर खड्डा थाना क्षेत्र के गुलहरिया रेगुलेटर पर एक धार्मिक झंडा लगाकर अमर्यादित गाने का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिव मंदिर के सामने रेगुलेटर पर लगे धार्मिक झंडे को उतरवाया। 32 सेकंड के इस ...