सीवान, जुलाई 7 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। मोहर्रम के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शनिवार की रात और रविवार को या हुसैन के नारों के साथ जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर रविवार को विभिन्न गांवों में ताजिया मेला का आयोजन हुआ। वहीं हसन - हुसैन की याद में जंजीरी मातम मनाया गया। ताजियेदारों ने शनिवार की रात पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ गांव से गांव के चौक- चौराहे पर घुमाया गया। ब्रह्मस्थान गांव में इमामबाड़ा से बड़े इमाम चौक पर ताजिया लाया गया। इसके बाद बड़े इमाम चौक पर गांव के युवाओं ने या हुसैन के याद में जंजीरी मातम मनाया। इसमें युवाओं ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर ईरान से आए मौलाना सैयद रजा अब्बास फहमी ने बताया कि सत्य की हमेशा जीत हुई है और होती रहेगी। मौके पर सैयद गजनफर अब्बास उर्फ नन्हे खां, अहसन अब्बास उर्फ छोटे खां, ...