बलिया, जुलाई 1 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। मोहर्रम पर्व पर कस्बा में शिया समुदाय की ओर से विभिन्न एमामबाड़ों पर पहली मोहर्रम से ही रोजाना मजलिसें हो रही हैं। तीसरी मोहर्रम पर शनिवार की देर शाम को कस्बा के जुगनू हास्पिटल रोड स्थित मरहूम सैयद अंसार हुसैन के एमामबाड़े पर मजलिस हुई। इसमें सुल्तानपुर से आए मौलाना मोनीस हैदर खान ने मुसलमानों को आपस में मिलजुल कर रहने और कुरआन और अहलेबैत के मुताबिक चलने को कहा। दूसरी मजलिस रात में आठ बजे हास्पिटल रोड स्थित मरहूम सैयद फखरुल हसन के एमामबाड़े पर, तीसरी मजलिस रात नौ बजे स्टेट बैंक के पीछे मरहूम सैयद शमशुल हसन और चौथी मजलिस रात दस बजे सैयद अख्तर हुसैन के एमामबाड़े पर हुई। इसमें मुबारकपुर से आए मौलाना मिसम अब्बास ने अपनी तकरीर में फरमाया कि यदि अल्लाह तक पहुंचना है तो वसीले के जरिए पहुंचे। कर्बला में...