श्रावस्ती, जुलाई 2 -- श्रावस्ती,संवाददाता। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने मोहर्रम त्यौहार के दृष्टिगत ताजिया रखे जाने वाले कर्बला स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान विकास खण्ड इकौना के ग्राम खावां पोखर में ताजिया रखे जाने वाले कर्बला स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियों को ससमय पूरा करने तथा मोहर्रम को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। इस दौरान दोनों समुदायों के धर्मगुरुओं एवं सम्भ्रांत नागरिकों से बातचीत करके सहमति ली। जिलाधिकारी ने मोहर्रम पर जनपद वासियों से अपील की कि किसी भी तरह की यदि कोई सम्भावित घटना की अशंका हो तो तत्काल अपने क्षेत्र के थानाध्यक्ष व उप जिला मजिस्ट्रेट को सूचित करें। उन्होने अधिकारियों को कर्बला परिसर में विशेष साफ-सफाई, उचित...