नई दिल्ली, जुलाई 7 -- यूपी के देवरिया में मोहर्रम जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने का मामला पलट गया है। पुलिस अब आरोप लगाने वालों और वीडियो वायरल करने वालों को खोज रही है। पुलिस ने दावा किया कि सोशल मीडिया पर फैलाई गई सूचना का संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस ने जांच की। जांच में पता चला कि पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने की बात भ्रामक और तथ्यात्मक रूप से गलत है। अब इससे संबंधित खबरों का प्रसार करने वालों की पुलिस पहचान करेगी और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। पुलिस प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि छह और सात जुलाई की दरमियानी रात को सोशल मीडिया पर खबर प्रसारित हुई थी। इसमें कहा गया कि मोहर्रम के जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इसकी जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी (सिटी) संजय रेड्डी ने की। उन्होंने पाया कि वीडियो में ...