काशीपुर, जुलाई 6 -- काशीपुर। मोहर्रम पर जगह-जगह ताजिये निकाले गए। जिन्हें बाद में कर्बला मैदान में दफनाया गया। रविवार को मोहल्ला अल्ली खां स्थित कर्बल मैदान में मेले का आयोजन किया। इस दौरान मोहल्ला विजयनगर, नई बस्ती, कटोराताल, काजीबाग, बांसफोड़ान, महेशपुरा, पकीजा कॉलोनी कचहरी, अल्ली खां के अलावा बैलजुड़ी व सरवरखेड़ा से बड़ी संख्या में ताजिए करबला मैदान पहुंचे। मैदान में ग्राम बैलजुड़ी व सरवरखेड़ा से दो बड़े ताजिए पहुंचे। लोगों ने इमाम हुसैन की याद में जगह-जगह लंगर व शरबत बांटा। इस दौरान कर्बला कमेटी के अध्यक्ष रफी खान, पप्पू मंसूरी, अली जान, एडवोकेट नस्तर अली, एमए राहुल, पूर्व पालिकाध्यक्ष शमशुद्दीन, हसीन खान, एडवोकेट अशरफ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...