सहारनपुर, जून 22 -- अगले सप्ताह शुरू होने वाले मोहर्रम के जुलूस के दृष्टिगत नगर पंचायत चेयरपर्सन रूमाना खान द्वारा नगर में जुलूस के रास्ते में बने गड्ढों को ठीक कराए जाने का कार्य तेजी के साथ पूरा किए जाने का निर्देश दिए। इसके तहत पैच वर्क कार्य शुरू हो गया है। मोहर्रम के दौरान नगर के मोहल्ला, चाहमंजली, छत्ता, सब्जवारियान तथा शेखजादगान आदि इमामबारगाहों से ताजिया के साथ मातमी जुलूस निकाले जाएंगे। मातमी जुलूस के मार्ग में कई जगह पर गड्ढे बने हुए हैं। चेयरपर्सन रूमाना खान के पति अफजाल खान द्वारा निरीक्षण कर इन गड्ढों में पैचिंग कार्य कराए शुरू करा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...