आजमगढ़, जून 25 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले के पवई और मुबारकपुर थाना परिसर में बुधवार को मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। इस दौरान पुलिस प्रशासन की तरफ से लोगों से शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील की गई। पवई संवाददाता के अनुसार, बुधवार को क्षेत्राधिकारी फूलपुर किरनपाल सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। क्षेत्राधिकारी किरन पाल सिंह ने कहा कि ताजिया की ऊंचाई नियमित हो। ऊंचाई अधिक नहीं होनी चाहिए। मोहर्रम को लेकर कोई नई परंपरा लागू नहीं होगी। प्रत्येक ताजिएदार पांच वालंटियर रखेंगे, जो ताजिया की देख-रेख करेंगे। इस मौके पर पीर मोहम्मद, इरशाद हुसैन,शाकिर, अबुल कासिम ,सरवर हुसैन ,अकील अहमद ,अब्बास अली, महेंद्र प्रताप त्यागी, रामचंद्र यादव,मुन्ना तिवारी,गुड्डू सिंह आदि उपस्थित रहे। मुबारकपुर संवाददाता के अनुसार, मुबारकपुर थाना परिस...