बिजनौर, जुलाई 6 -- मोहर्रम के मौके पर नजीबाबाद, ग्रामीण क्षेत्र फजलपुर खास और जोगीरम्पुरी में मातमी जुलूस बरामद किए गए। मजलिस में कर्बला के मंजर का जिक्र किया और सोगवारो ने मातम किया। नजीबाबाद में अंजुमने हुसैनी की ओर से मोहर्रम के मौके पर मौला अब्बास की शहादत की याद में नगर में अलम जुलूस निकाला गया। जाब्तागंज से कत्थो वाली मस्जिद, सेवाराम कूआ, अम्दूखां चौक से होते हुए सबनी ग्रान में अजगर हुसैन के निवास पर पहुंचकर आलम बरामद के बाद शबील का वितरण किया गया। मुगलू शाह इमामबाड़ा होते हुए सरवरपीर जाब्तागंज मे समाप्त हुआ। सैयद अजगर हुसैन जैदी के नेतृत्व मे मोहिन अब्बास, जाकिर हुसैन, अलीम, शमीम अहमद, शालू, अरबाज आदि रहे। अंजुमन तंजीम-ए-हुसैन फजलपुर खास में नवीं मोहर्रम पर मातमी जुलूस बरामद किया गया। आलम मुबारक के साथ निकाल गए जुलूस में बड़ी संख्य...