नई दिल्ली, जुलाई 5 -- राजधानी में मोहर्रम के मौके पर इस बार बड़ा ट्रैफिक अलर्ट जारी किया गया है। ताजियों के जुलूस और शहर के संवेदनशील इलाकों को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन और वाहनों की आवाजाही को लेकर खास तैयारी की है। 5 जुलाई की रात 9 बजे से देर रात तक कई अहम रास्तों पर एंट्री बंद रहेगी और पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। शहरवासियों से अपील की गई है कि वे तय मार्गों से बचें और वैकल्पिक रास्तों का ही उपयोग करें। बड़ी चौपड़ पर पहुंचेगा जुलूस, इन गेट्स से नहीं मिलेगी एंट्री मोहर्रम के जुलूस के दौरान ताजियों को शहर के विभिन्न हिस्सों से बड़ी चौपड़ लाया जाएगा और वहां से वापस उनके ठिकानों तक ले जाया जाएगा। इस दौरान संजय सर्किल, अजमेरी गेट, न्यूगेट, सांगानेरी गेट, घाटगेट, गलता गेट और रामगढ़ मोड़ से किसी भी वाहन को परकोटे...