संतकबीरनगर, जुलाई 6 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। मोहर्रम पर सुरक्षा को लेकर पुलिस चौकस रहेगी। हर जुलूस पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिले को 03 जोन,08 सेक्टर ,56 सब सेक्टर में बांट कर सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। मुख्यालय स्तर पर 14 क्यूआरटी गठित है। शनिवार को 22 जुलूस निकाला गया। जबकि मोहर्रम पर रविवार को 56 जुलूस निकाला जाएगा। करीब साढ़े सात सौ पुलिस कर्मियों और होमगार्ड आदि की ड्यूटी लगी है। मोहर्रम पर्व को सकुशल संपंन कराने को लेकर थाने को अतिरिक्त फोर्स का आवंटन हुआ है। कोतवाली खलीलाबाद में 02 इंस्पेक्टर, 21 दरोगा, 99 मुख्य आरक्षी और आरक्षी, 09 महिला आरक्षी, 20 होमगार्ड, पीआरडी, 01 प्लाटून पीएसी, 03 क्यूआरटी और 01 फायर टेंडर लगाया गया है। जबकि दुधारा में 01 इंस्पेक्टर, 10 दरोगा, 43 मुख्य आरक्षी-आरक्षी, 04 महिला आरक्षी, 23...