गोरखपुर, जून 24 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मोहर्रम के अवसर पर इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी द्वारा कर्बला के शहीदों की याद में मोहल्ला घोसीपुर कच्चीबाग कब्रिस्तान में पौधारोपण किया गया। कमेटी अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में इंसानी जीवन को स्वच्छ और बेहतर बनाने का संकल्प लिया गया। कमेटी महासचिव हाजी सोहराब खान ने बताया कि अभियान का तीसरा चरण 25 जून को मानबेला स्थित मदरसे में होगा। सदर हाफिज इस्मतुल्लाह व हाफिज असदुल्लाह ने पौधे की सुरक्षा और देखरेख की जिम्मेदारी लेने की बात कही। कई समाजसेवी व कमेटी सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...