मोतिहारी, जुलाई 6 -- मोतिहारी, मोतिहारी संवाददाता। इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाने वाला मोहर्रम नगर सहित जिले में शांतिपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर ताजिया का मातमी जुलूस निकालकर करबला के मैदान में शहादत देने वाले इमाम हुसैन को याद किया गया। मातमी जुलूस में शामिल काले कपड़े पहने हुए लोग अपनी छाती पीट कर या हुसैन- या हुसैन का नारा लगाते हुए और सदा बुलंद रहेगी हुसैन की आवाज गाते हुए चल रहे थे। नगर के मेन रोड व गांधी चौक होते हुए भवानीपुर जिरात अवस्थित करबला पर पहुंच कर जुलूस समाप्त हो गया। इस अवसर पर ईमाम डॉ.रिज्वी ने बताया कि मोहर्रम का पर्व याद दिलाता है कि चाहे कितनी भी परेशानियां सामने आये,हमें धर्म और सत्य का दामन कभी नहीं छोड़ना चाहिए।ताजिया के साथ अस्त्र-शस्त्रों का हुआ प्रदर्शन: नगर के आसपास के क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों ...