सीतामढ़ी, जुलाई 6 -- सीतामढ़ी। हजरत इमाम हुसैन की याद में पूरे जिले में रविवार को ताजिया निकाला जायेगा।नगर के आसपास विभिन्न थाना क्षेत्रों के मोहल्ले से दर्जनों ताजिया का जुलूस अखाड़ा के साथ निकाली जाएगी। जिसमें अखाड़ा कमिटी की देखरेख ताजिया जुलूस के साथ लोग अखाड़ा खेलते हुए पूरे शहर का भ्रमण करेगी। पुलिस व दंडाधिकारी की निगरानी में जुलूस निकाले जाएंगे। वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। साथ ही कहा कि भड़काऊ नारों पर करवाई होगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है। जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।जुलूस के निर्बाध संचालन के लिए रूट प्लान तैयार किया गया है। भीड़ प्रबंधन की विशेष व्यवस्था की गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...