मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मोहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन और विधि-व्यवस्था को लेकर गुरुवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार ने समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक की। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को अलर्ट रहने तथा पूरी जिम्मेदारी से विधि-व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी और जिला समन्वय समिति के सदस्य मौजूद रहे। डीएम ने कहा कि बिना लाइसेंस के एक भी जुलूस नहीं निकाला जाएगा। जुलूस आयोजक से समन्वय स्थापित कर उन्हें लाइसेंस की शर्तों से अवगत कराते हुए जुलूस निकाला जाए। जुलूस का एस्कॉर्ट किया जाएगा। ड्रोन कैमरा और वीडियोग्राफी से जुलूस की मॉनिटरिंग की जाएगी। अफवाह फैलाने वाले असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रखने तथा दोषी को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई करने ...