मधुबनी, जुलाई 6 -- मधेपुर, निज संवाददाता। हजरत इमाम हुसैन साहब की शहादत का प्रतीक मोहर्रम में खेल-तमाशे का कार्यक्रम परवान पर है। प्रखंड के मधेपुर थाना क्षेत्र में 36 तथा भेजा थाना क्षेत्र में 18 लाइसेंसी अखाड़ा है। प्रखंड के मधेपुर एवं भेजा थाना क्षेत्र के अखाड़े में खेल-तमाशे का कार्यक्रम जारी है। नौवीं तिथि शनिवार को हिन्दू वर्ग के किशोरों एवं बच्चों ने मनौती पूरा होने के उपलक्ष्य में जंगी बांधा। सड़कों एवं गांव की गलियों में जंगी बांधे दौड़ रहे बच्चों की टोली का दृश्य विहंगम लग रहा था। मधेपुर में जंगी बांधे सड़क पर दौड़ लगा रहे राजेश कुमार ठाकुर, राहुल कुमार मुखिया, अमरजीत कुमार मल्लिक, दिलखुश कुमार मुखिया, दीपक कुमार चौपाल, सूरज कुमार ठाकुर, संदीप कुमार मुखिया, शिवदर्शन राम, पंकज मल्लिक, मनोज कुमार राम सहित अन्य लोगों ने बताया कि मन्नत पूर...