संतकबीरनगर, जून 22 -- मगहर, हिन्दुस्तान संवाद। मगहर चौकी परिसर में चौकी इंचार्ज मनीष जायसवाल की अध्यक्षता में मोहर्रम पर्व को लेकर रविवार को शांति कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, एसडीएम सदर अरुण कुमार, सीओ खलीलाबाद अजय कुमार सिंह मौजूद रहे। ताजियादारों को सम्बोधित करते हुए एएसपी सुशील सिंह ने कहा कि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि ताजिया की उंचाई बारह फिट से अधिक नहीं होगी। डीजे के साउंड की आवाज मानक से अधिक न हो और किसी प्रकार का आपत्तिजनक गीत संगीत न बजाएं। ताजियादारों से कहा कि कोई नई परम्परा शुरू न करें और पूर्व से तय रास्तों से ही जलूस निकालें। साथ ही विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि ताजिया के जुलूस के समय विद्युत कर्मचारी प्रशासन के साथ मौजूद रहेंगे। एसडीएम सदर अरुण कुमार ने नगर पंचायत म...