सासाराम, जुलाई 3 -- तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम l मोहर्रम पर्व मे शांति व्यवस्था क़ायम रखने हेतु स्थानीय प्रशासन ने तिलौथू व अमझोर थाना क्षेत्र में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया l सीओ हर्ष हरि ने बताया कि मोहर्रम में अमन व शांति बहाल करने की दृष्टिकोण से तिलौथू पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने सरैया के दुर्गा मंदिर से चलकर सरैया चौक, शिया मस्जिद होते हुए तिलौथू जगदेव चौक पुराना बैंक के रास्ते फल दुकान व साईं मंदिर के रास्ते संगत गुरुद्वारा होते हुए पीएनबी बैंक के रास्ते तिलौथू बाजार का भ्रमण किया l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...