सीवान, जुलाई 5 -- गोपालपुर/हुसैनगंज, एक संवाददाता। आगामी रविवार को दसवीं मुहर्रम यानी यौमे आशुरा के दिन ताजिया एवं सिप्पड़ के साथ जुलूस निकाला जाता है। इसके मद्देनजर किसी तरह की कोई गड़बड़ नहीं हो इसको लेकर हुसैनगंज पुलिस पूरी तरह सजग नजर आ रही है। हुसैनगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर छोटन कुमार ने बताया दसवीं मुहर्रम को निकाले जाने वाले जुलूस के स्थानों को चिन्हित कर हर जगह पर पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की जाएगी। किसी भी तरह के प्रतिबंधित हथियारों के प्रदर्शन पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। जुलूस में अशांति फैलाने की कोशिश करने वाले उपद्रवियों पर पुलिस की खास नजर रहेगी और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...