आगरा, जून 28 -- मोहर्रम के मौके पर नगर निगम ने शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कमर कस ली है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने मोहर्रम के दौरान निकलने वाले जुलूस मार्गों पर साफ-सफाई, सीवर सफाई, पैच वर्क और पथ प्रकाश जैसी सभी जरूरी व्यवस्थाओं को समय रहते दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। नगर आयुक्त ने कहा है कि मोहर्रम के दिन ताजियों को कर्बला में दफन किया जाएगा। ऐसे में जुलूस मार्गों पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या गंदगी नहीं होनी चाहिए। संबंधित अधिकारी मोहर्रम से 24 घंटे पहले हर स्थान का निरीक्षण कर लें। सुनिश्चित करें कि सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह से दुरुस्त हों। शहर के प्रमुख ताजिया मार्गों पर विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने के अलावा जहां सड़कें टूटी हुई हैं, वहां पैच वर्क कार्य को प्राथमिकता पर किया जाए। साथ ही जिन स्थानों...