मधुबनी, जुलाई 8 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। मोहर्रम पर्व पर निकाली गई जुलूस में रविवार देर शाम लाठी भांजने के दौरान झंझारपुर आरएस थाना क्षेत्र के दीप गांव के चार लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो घायलों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया है। घायलों की पहचान दीप गांव निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद मुनाजिर, 56 वर्षीय मोहम्मद शहाबुद्दीन, 22 वर्षीय मोहम्मद शेरावत, और 28 वर्षीय मोहम्मद रहीस के रूप में हुई है। अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉ. निशांत कुमार झा ने बताया कि मो. मुनाजिर और मो. शहाबुद्दीन को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते उन्हें बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अन्य दो को समुचित उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। इस घटना के संबंध में झ...