बस्ती, जून 26 -- बस्ती, हिटी। मोहर्रम जुलूस के दौरान बड़ी ताजिया के निकलने में पेड़ की लटकी डालियां बाधक नहीं बनेंगी। इसके लिए नगर पालिका ने टहनियों की कटाई-छंटाई शुरू कर दी है। पहले चरण में मुख्य मार्गों पर यह कार्य हो रहा है। मोहर्रम नजदीक है। पीस कमेटी की बैठक में दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार शहर के जिन मोहल्लों से ताजिया निकलेंगी वहां के रास्तों के पेड़ की लटकी डालियों को कटवा रहे हैं। कटरा तिराहा से कर्बला जिला अस्पताल तक के मार्ग पर यह कार्य हो रहा है। नगर पालिका ने इसके लिए कई टीमें लगाई है। पेड़ की डालियों को काट रहे हैं। अश्वनी श्रीवास्तव इसकी निगरानी कर रहे हैं। बताया कि ताजिया वाले मार्ग पर जिन पेड़-पौधों की टहनियां लटकी थी उसे काटा जा रहा है, ताकि कोई अवरोध न हो। ईओ नगर पालिका अंगद गुप्ता ने बताया कि मोहर्रम जुलूस के दृष्टिगत...