समस्तीपुर, जुलाई 4 -- दलसिंहसराय। अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को मुहर्रम पर्व पर विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर एसडीओ किशन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में शांति समिति की बैठक, जुलूस की संख्या, फ्लैग मार्च, संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती जैसे विषयों पर चर्चा हुई। एसडीओ ने कहा कि बिना अनुमति के मुहर्रम जुलूस नहीं निकलेगा। वहीं डीजे के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। बैठक में एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा, सीओ नेहा कुमारी, बीडीओ राजीव कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ.आरसी सिंह आदि उपस्थित थे। कल्याणपुर। मोहर्रम को लेकर क्षेत्र अंतर्गत बासुदेवपुर भुट्टा चौक के समीप शांति समिति की बैठक मुखिया चंदन कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर हसनपुर कीरत, मनियारपुर, बासुदेवपुर के लोग जुटे।

हिंदी हिन्दुस्त...