देवरिया, जुलाई 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के अबूबकर नगर मोहल्ले में मोहर्रम जुलूस के दौरान एक युवक की कुछ युवकों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बीच-बचाव किया और घायल युवक को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। शहर के जमुना सदन निवासी मोहम्मद खालिद का पुत्र सैफ खान मोहर्रम जुलूस में ढोल बजा रहा था। इस बीच कुछ युवकों ने उस पर हमला बोल दिया। बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। हालांकि कोतवाल डीके सिंह व चौकी प्रभारी संजय चंदेल ने पकड़ लिया और बीच बचाव किया। साथ ही घायल को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस तत्परता नहीं दिखाती तो बड़ी घटना हो जाती। कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आवश्यक कार्रवाई ...