जमशेदपुर, जुलाई 5 -- मोहर्रम जुलूस के दौरान छह जुलाई को बिजली आपूर्ति बाधित नहीं की जाएगी। जेबीवीएनएल ने आम जनता और ताजिया जुलूस के आयोजकों से सावधानी बरतने की अपील की है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ महत्वपूर्ण नियम और निर्देश जारी किए गए हैं। मोहर्रम पर बिजली की निर्बाध आपूर्ति बनी रहेगी, लेकिन सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य होगा। उन्होंने ताजिया, डीजे और झांकियों की ऊंचाई अधिकतम 4 मीटर (13 फीट) तक सीमित रखने की अपील की है, ताकि बिजली तारों व उपकरणों से कोई दुर्घटना न हो। ताजिया, झांकियां और डीजे सहित सभी चल समारोह की ऊंचाई चार मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए। बसों व अन्य बड़े वाहनों की छतों पर किसी को बैठने की अनुमति नहीं होगी। कोई भी व्यक्ति बिजली के पोल, तार या अन्य उपकरणों को न छुएं। वालंटियर तैनात करना होगा अनिवार्य आयोजकों को न...