समस्तीपुर, जुलाई 3 -- ताजपुर। बंगरा थाना परिसर में थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में क्षेत्र में मोहर्रम का त्यौहार आपसी प्रेम एवं भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। वरीय पदाधिकारी मुफ्फसिल इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि मोहर्रम जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था को ले पर्याप्त संख्या में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती रहेगी। मौके पर बंगरा मुखिया प्रतिनिधि विनय कुमार बबलू, शिक्षक चंद्रशेखर प्रसाद राय, विनोद पासवान, सरपंच भानु प्रताप साह समेत विभिन्न अखाड़े के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...