जहानाबाद, जुलाई 9 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। मोहर्रम जुलूस के दौरान शहर में डीजे का उपयोग किए जाने के विरुद्ध प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है। डीजे को जब्त कर नगर थाना में लाया गया है। इस मामले में एक दंडाधिकारी के बयान पर अज्ञात डीजे संचालक और वाहन चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर की गई है। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने इसकी पुष्टि की है। बताया गया है कि हर पर्व - त्यौहार की तरह मोहर्रम जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध था। सोमवार की रात जुलूस में डीजे का उपयोग किया जा रहा था। प्रशासन के संज्ञान में आते हीं डीजे को जप्त किया गया। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...