गोरखपुर, जुलाई 3 -- गोरखपुर। निज संवाददाता। मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने बुधवार को आयुक्त सभागार में हुई बैठक में निर्देश दिया कि मोहर्रम जुलूस मार्ग को शत-प्रतिशत सीसीटीवी से कवर किया जाए। जुलूस की विडियोग्राफी भी कराया जाएगी, जिससे किसी प्रकार की असामाजिक तत्वों की चिन्हित कर तत्काल कार्यवाही की जाए। मंडलायुक्त ने कहा कि मोहर्रम पर्व एवं कांवड़ यात्रा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया जाये और उससे नियमित निगरानी भी हो। सावन मे मंदिरों पर भीड़ के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ-साथ महिला पुलिस की भी तैनाती रहे। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर निगरानी भी रखी जाए। उन्होंने अपील किया कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। धार्मिक पर्व में किसी भी प्रकार की नई परम्परा प्रारंभ न की जाए, जो भी जुलूस निकाले जाए वे अपने परम्परागत रूटों पर ही निकाले जाएं। जुलूसों में किस...