सिद्धार्थ, जुलाई 6 -- सिद्धार्थनगर। सीओ सदर मयंक द्विवेदी ने शनिवार को मोहर्रम जुलूस की तैयारियों को लेकर सदर सर्किल के सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ बैठक की। उच्चाधिकारियों से मिली गाइडलाइन से अवगत कराया। सीओ ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी टीम के साथ हर समय अलर्ट रहने को कहा गया। कहा कि नई परंपरा की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस दौरान अनुज कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिद्धार्थनगर, हरेकृष्ण उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक थाना उस्का बाजार, रोहित कुमार उपाध्याय थानाध्यक्ष मोहाना, दिनेश कुमार सरोज थानाध्यक्ष लोटन, यशवंत सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कपिलवस्तु मौजूद रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...