गोंडा, जून 29 -- मेहनौन, संवाददाता। मोहर्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन पीस कमेटी की बैठक में आने वाले सुझाव को गंभीरता से ले रहा है। ग्रामीण सहित जिले में मोहर्रम बिना किसी विवाद के सम्पन्न हो इसके लिए एसपी विनीत जायसवाल बारी-बारी से सभी थानों से अपडेट ले रहे है। हाल ही जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई सेन्ट्रल पीस कमेटी की बैठक में एसपी ने मोहर्रम शांतिपूर्वक निपटाने के निर्देश दिए थे। रविवार को इटियाथोक कोतवाली परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता नवागत थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने की। इसमें विभिन्न गांवों के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और अन्य संभ्रांत लोग मौजूद रहे। सभी ने मोहर्रम को लेकर अपने-अपने सुझाव भी दिए। थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया दसवीं मोहर्रम पर पारम्परिक तरीके और पूर्व के रास्ते से ताजिया दफन के लिए कर्बल...