मधुबनी, जुलाई 6 -- बिस्फी निप्र। प्रखंड में दो दिवसीय मुहर्रम का त्योहार शनिवार से शुरू हुआ। इस अवसर पर चहुटा, बलहा, जानीपुर, कमतौल, बलहा, रथोस, नरसाम, गढ़िया, औंसी, बभनगामा आदि मुहर्रम कमेटियों के द्वारा चौकी मिलान की रस्म अदा की गयी। जिसमें मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग शामिल हुए। क्षेत्र के बैंगरा, गढ़िया, नरसाम,औंसी,ससरमा आदि रनों में चौकी मिलान के अवसर पर लाठी भांजने की कला की नुमाईश की गयी।इस अवसर पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे। वहीं मुहर्रम को लेकर औंसी थाना तथा पतौना थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में एसडीओ सारंग पाणि पांडेय, डीएसपी अमित कुमार, पतौना थानाध्यक्ष राजकिशोर पंडित, औंसी थाना अध्यक्ष विकास कुमार, बीडीओ बसंत कुमार सिंह, सीओ संतोष कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस...