कानपुर, जुलाई 4 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। मोहर्रम को लेकर सेंट्रल स्टेशन पर हाईअलर्ट कर दिया गया है। आरपीएफ ने सुरक्षा की रणनीति बना अमल भी शुरू करा दिया है। आरपीएफ प्रभारी एसएन पाटीदार पूरे अमले और खोजी कुत्तों को लेकर सरकुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, कैंट और सिटी साइड के इंट्री गेटों पर पिकेट तैनात कर दी है। तीस साल पहले रेलबाजार से निकला पैकियों का जुलूस स्टेशन परिसर में आ गया था। इस वजह से हाईअलर्ट किया गया है। एसएन पाटीदार ने बताया कि स्टेशन परिसर के दोनों ओर ट्रैक की निगहबानी को पेट्रोलिंग कराई जा रही है। संदिग्ध वस्तु और संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो कुलियों, स्टाल के वेंडरों से कहा गया है कि वे तत्काल सूचना दें। यात्रियों और रेल संपत्ति की सुरक्षा में कोई कोताही न होगी। जीआरपी प्रभारी ओएन सिंह ने भी टीम के साथ सुरक्षा को लेकर बैठक करके ...