कटिहार, जुलाई 5 -- कटिहार, वरीय संवाददाता मोहर्रम पर्व को लेकर नगर निगम पूरी तरह सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को नगर निगम की महापौर उषा देवी अग्रवाल ने शहर के विभिन्न इमामबाड़ों और जुलूस मार्गों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर स्वच्छता, जल निकासी, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधों की गहन समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि मोहर्रम के मौके पर नगर निगम नागरिकों की आस्था, सुरक्षा और सुविधा के लिए पूर्णत: प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है और जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है। शांति व सोहार्द बरतने का किया अपील इस दौरान महापौर ने स्थानीय लोगों से शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। महापौर ने कहा ...