गोंडा, जून 21 -- छपिया। मोहर्रम को शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने को लेकर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक एसडीएम अवनीश तिवारी और सीओ उदय नारायण पालीवाल के अध्यक्षता में संपन्न हुई । एसडीएम ने कहा कि सभी ताजियेदारों और जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी बनती है कि मोहर्रम त्यौहार को शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनवाएं जाने में सहयोग करें। पुलिस क्षेत्राधिकारी उदित नारायण पालीवाल ने कहा कि बिना थाने पर सूचना दिए ताजिया रखना नियमों निर्देशों का उल्लंघन माना जाएगा। ताजिया जमीन से 15 फुट से अधिक ऊंची नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा अराजक तत्वों पर नजर रखी जाएगी। पीस कमेटी में ताजिया जुलूस के मार्गों, रास्ते में बिजली के तारों के बारे में जानकारी लेकर समस्या के निस्तारण के टीम गठित। पीस कमेटी में एस ओ संजीव वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।उप...