हाजीपुर, जून 30 -- महुआ। मोहर्रम को लेकर महुआ थाने पर सोमवार को शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें दोनों समुदाय के लोग उपस्थित हुए। लोगों ने पर्व को शांति और सौहार्द के बीच मनाने का संकल्प लिया। लोगों ने प्रशासन को विश्वास दिलाया कि यहां दोनों समुदाय के लोग हर पर्व को आपसी मेल मिलाप के बीच मनाते हैं। यहां से आपसी प्रेम का संदेश अन्य प्रदेश को जाता है। थानाध्यक्ष राजेश रंजन के द्वारा आयोजित इस शांति समिति के बैठक में हिंदू, मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों के अलावा बुद्धिजीवी, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी आदि उपस्थित हुए। सभी ने पर्व को आपसी प्रेम और भाईचारे के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...