गोपालगंज, जून 30 -- - एसडीपीओ ने ने भाइचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की कहा कि पर्व में खलल डालने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई सिधवलिया,एक संवाददाता। मोहर्रम पर्व को लेकर सोमवार की शाम सिधवलिया थाना क्षेत्र के बिशनपुरा बाजार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 राजेश कुमार ने की। इसमें इलाके के जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, व्यापारी और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। एसडीपीओ राजेश कुमार ने उपस्थित लोगों से अपील की कि मोहर्रम पर्व को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि पर्व में खलल डालने वाले शरारती तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अजय गुप्ता, अमजद खान, सुरेश प्रसाद सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। उधर, महम्मदपुर थाना परिसर में भी सोमवार को थानाध्यक्ष ...