बिजनौर, जून 22 -- मोहर्रम पर्व के मद्देनज़र शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक जयभगवान सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ मोहर्रम मार्ग का पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद कर सौहार्द बनाए रखने की अपील की। शनिवार को निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक जयभगवान सिंह ने कहा कि मोहर्रम इंसानियत व भाईचारे का त्योहार है। सभी धर्मों के लोगों को एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए पर्व मनाना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि मोहर्रम पर कोई भी नई परंपरा न शुरू करें और पुरानी परंपरा के अनुरूप ही कार्यक्रम आयोजित करें। इस अवसर पर चौकी प्रभारी राजवीर सिंह सहित पुलिस बल के जवान मुहर्रम कमैटी के जिम्मेदार पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...