बेगुसराय, जुलाई 5 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। मोहर्रम पर्व पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार की संध्या फ्लैग मार्च निकाला गया । थानाध्यक्ष चंदन कुमार एवं सीओ प्रीति कुमारी के नेतृत्व में निकाले गए फ्लैग मार्च में शामिल सशस्त्र के जवान चार चक्का वाहनों पर सवार होकर थाना परिसर से चलकर एस एच 55 के रास्ते तारा चौक, फफौत पुल चौक, मिर्जापुर, चौक, बाड़ा,दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक, सागी, नारायणपुर ,चलकी चौक, तेतराही ,सिरसी, मसूराज होते हुए वापस थाना आया। इस फ्लैग मार्च में राजस्व अधिकारी दीपक कुमार सिंह, अपर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार, एस आई अख्तर हुसैन,मो मुनीर आलम, अंजली कुमारी, ए एस आई विवेक कुमार सहित सशस्त्र बल के कई जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...