कटिहार, जुलाई 5 -- कटिहार, एक संवाददाता मोहर्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने आम लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम का जुलूस निकालने की अपील की है। अपने अपील में एसपी ने मोहर्रम के जुलूस में भाग लेने वाले लोगों को सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जुलूस में डीजे का उपयोग पर पूरी तरह से पाबंदी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुहर्रम पर्व निकलने वाली सभी जूलूस को शांतिपूर्ण ढंग से निकाला जायेगा। जिले में निकलने वाली सभी तरह की झांकी व जुलूस अनुमंडल पदाधिकारी से अनुज्ञप्ति (लाईसेंस) प्राप्त करके ही निकालेंगे। न्यायालय के दिशा-निर्देश के अनुसार आवाज की तय की गई सीमा का उल्लंघन डीजे से होता है। अतः सभी प्रकार की झांकी व जुलूस में डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। यदि कही भी डीजे का...