जहानाबाद, जुलाई 3 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता। परासी थाना परिसर में गुरुवार को मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोग, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी आदि उपस्थित हुए। इस अवसर पर थानाध्यक्ष अनवर अली ने कहा कि मोहर्रम मुस्लिम भाइयों का एक प्रमुख पर्व है। कोई भी पर्व त्यौहार आपस में प्रेम एवं भाईचारा रखने का ही संदेश देता है। हमारे बीच के कुछ आसामाजिक लोग पर्व में व्यवधान उत्पन्न कर अपना चेहरा चमकाना चाहते हैं और समाज में अशांति फैलाते हैं। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर मोहर्रम के दिन पुलिस बल की तैनाती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...