लखीमपुरखीरी, जून 25 -- मझगई थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर सभी धर्म गुरुओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी ताजिया दारों से समस्या पूछी गई। लाइट के तारों की दिक्कत के लिए जेई गिरिश कुमार को बैठक में बुलाया गया और लाइट के तारों की समस्या के लिए तुरंत समाधान किए जाने की बात कही गई। अधिकारियों ने कहा अगर कहीं विवादित जगह हो तो उसकी तुरंत जानकारी पुलिस को दें। सीओ यादवेंद्र यादव ने बताया कि शासन कि गाइडलाइन के अनुसार ताजिए 15 से 20 फिट के ही बनाए। उन्होंने त्योहार को शांतिपूर्वक मनाए जाने की बात कही। इस दौरान मझगई थाना प्रभारी निरीक्षक राजू राव के अलावा मुस्ताक अली, महफूज अली, जेई गिरीश कुमार, टीजीटू राजू प्रसाद, रहीश खां, अफताब अली, हसरत अली, अख्तर खां व आरिफ खां आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...