जामताड़ा, जुलाई 3 -- मोहर्रम को लेकर थाना में हुई शांति समिति की बैठक नारायणपुर, प्रतिनिधि। मुहर्रम त्योहार को लेकर नारायणपुर थाना प्रांगण में बुधवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी, नारायणपुर बीडीओ मुरली यादव, पुलिस इंस्पेक्टर रविन्द्र नाथ यादव, थाना प्रभारी मुराद हसन, एमओआईसी डाॅ.ए के सिंह, पंस सदस्य पवन पोद्दार आदि मौजूद थे।बैठक में अधिकारियों ने शांति समिति के सदस्यों से मुहर्रम का त्योहार सोहाद्रपूर्ण वातावरण में शांति पूर्ण ढंग से आपसी भाईचारे के साथ मिलजुलकर मनाने का अपील किया। बैठक में अधिकारियों ने कहा कि मुहर्रम का त्योहार थाना क्षेत्र में 6 जुलाई को मनाया जाना है तथा त्योहार को लेकर 7 जुलाई को ताजिया के साथ अखाड़ा निकाला जाना है।जिसको लेकर त्योहार के दिन प्रशासन के द्वारा...