मुजफ्फर नगर, जून 26 -- आगामी मोहर्रम को लेकर गुरूवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि ताजिया जुलूस के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है और ताजिया की ऊंचाई आठ फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही ताजिये जुलूस के दौरान डीजे नहीं रहेगा। उन्होंने आगामी मोहर्रम को सभी लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। पुलिस ने जनप्रतिनिधियों से ताजिया जुलूस के रूट चार्ट पर विशेष चर्चा की। गई। बैठक में प्रभारी निरीक्षक ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों को मोहर्रम को भाईचारे व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए ताजिया जुलूस, रूट पर शरारती तत्वों पर न...