छपरा, जुलाई 5 -- मोहर्रम को लेकर एक हजार जवान व पांच सौ पुलिस पदाधिकारी लगाए गए हैं ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी ग्रामीण व शहर में मोहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट शहर के सभी चौक चौराहे व अति संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी रहेंगे तैनात कंट्रोल रूम में पुलिस पदाधिकारी के साथ एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी रहेगी मौजूद छपरा, हमारे संवाददाता। मोहर्रम को देखते शहरी व देहाती क्षेत्रों में विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि जिले में सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। एक हज़ार से अधिक जवान व पांच सौ से अधिक पुलिस पदाधिकारी को विधि व्यवस्था के लिए लगाया गया है। हर हाल में जिले में शांति व्यवस्था कायम रहेगी । उपद्...