दुमका, जून 30 -- दुमका। प्रतिनिधि शांतिपूर्ण व सौहादर्यपूर्ण माहौल में 5 जुलाई को मोहर्रम पर्व मनाने को लेकर रविवार को नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद ने की। बैठक में मुख्य रूप से सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश कुमार मंडल उपस्थित थे। प्रशासन द्वारा मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण मनाने की अपील किया गया है। बैठक में बताया गया कि डीजी बजाना पूर्ण रूपेण प्रतिबंध रहेगा। किसी प्रकार के अन्य देशों के झंडे लहराने की सख्त से मनाही है। साथ ही नगर थाना प्रभारी ने किसी प्रकार के भड़काउ गाना और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्टर लगाने वाले असमाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि सामाजिक सौहादर्य बिगाड़ने वाले लोगों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर होगी। धार्मिक उन्माद फैलाने वाले लो...